गुरुद्वारा बाबा गुलार सिंह में मनाया गुरुपर्व

गांव सेखू के गुरुद्वारा बाबा गुलाब सिंह में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:21 PM (IST)
गुरुद्वारा बाबा गुलार सिंह में मनाया गुरुपर्व
गुरुद्वारा बाबा गुलार सिंह में मनाया गुरुपर्व

संवाद सूत्र, रामामंडी: गांव सेखू के गुरुद्वारा बाबा गुलाब सिंह में श्री गुरु गोबिद सिंह जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। जोधा सिंह खालसा ने बताया कि गुरजंट सिंह के जत्थे ने गुरबाणी का कीर्तन किया। यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह, जोधा सिंह, तारा सिंह, जगतार सिंह, मैंगल सिंह, लाभ सिंह, दीपक सिंह, नछतर सिंह आदि हाजिर थे। बीएमडी स्कूल में मनाई नेता जी की जयंती स्थानीय बीएमडी स्कूल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। प्रिसिपल रघुवर दयाल ने बताया कि नेता जी ने देशवासियों को नारा दिया कि 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा'। उन्होंने जापान में भारतीय फौज की स्थापना की, जिसको लगभग 11 देशों ने मान्यता भी दी। इस अवसर पर समूह स्टाफ ने नेता जी को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। अग्रवाल एकता सभा ने बच्चों को बांटे कंबल जिले में चल रही शीतलहर के चलते शनिवार को अग्रवाल एकता सभा बठिडा के पदाधिकारियो ने जरूरतमंद लोगों गर्म कपड़े तथा कंबल बांटे। सभा के उपप्रधान धर्मपाल बांसल ने बताया कि सभा द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। इस अभियान में सभा के मेंबरों द्वारा तन-मन और धन के साथ हमेशा योगदान पाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी को समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए ताकि वे भी ढंग से जीवन जी सकें। किसी की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य नहीं। यहां सभा के प्रधान पवन सिगला, जनरल सचिव अशोक गर्ग, डाक्टर वीना गर्ग, तनसुख गोयल, नरेश मित्तल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी