मलेरिया से बचाव के लिए गम्बूजिया मछली छोड़ी

डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए साफ पानी के छप्पड़ों में गंबूजिया नस्ल की मछली छोड़ी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:05 AM (IST)
मलेरिया से बचाव के लिए गम्बूजिया मछली छोड़ी
मलेरिया से बचाव के लिए गम्बूजिया मछली छोड़ी

संसू, नथाना : सिविल सर्जन बठिडा के हुक्म व एसएमओ डॉक्टर इंद्रप्रीत सिंह सरां की योग्य अगुआई में ब्लॉक नथाना के 11 गांवों में डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए साफ पानी के छप्पड़ों में गंबूजिया नस्ल की मछली छोड़ी गई। इस नस्ल 1की मछली मलेरिया के लारवे को खा जाती हैं जिससे कि मलेरिया व डेंगू फैलने की संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं। डॉक्टर इंदरप्रीत सिंह सरां ने संबंधित गांवों के पंचों, सरपंचों का धन्यवाद किया कि उन्होंने इस मुहिम में सेहत विभाग की टीम को पूर्ण सहयोग दिया। इस समय तेजिदर सिंह सेहत सुपरवाइजर, बलवीर सिंह सेहत सुपरवाइजर व भरपूर सिंह हाजिर रहे।

chat bot
आपका साथी