सभी जिलों के ध्यानार्थ..मानसा ने जालंधर को आठ विकेट से दी मात

64वीं अंतर जिला स्कूल खेल क्रिकेट अंडर 17 लड़कियों के मुकाबले के दूसरे दिन एईओ गुरप्रीत ¨सह की अगुवाई में शुरु किए गए।खेल के दौरान सभी टीमों में काटे की टक्कर देखने को मिली। उन्होंने कहा कि कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेल चाहिए। खेल हर मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरुरी है। इस मौके पर महासचिव टूर्नामेंट कमेटी नाजर ¨सह, फिजीकल विभाग आदेश यूनिवर्सिटी बल¨वदर ¨सह, कुलवीर ¨सह, विनोद कुमार, हरभगवान दास, जस¨वदर ¨सह, गुरमीत ¨सह, राकेश पांडे, रणजीत भोला, हरपाल ¨सह, गुरमीत ¨सह, जगदीश कुमार, रणधीर ¨सह, स¨तदरपाल कौर, सुखदीप कौर, नवसंगीत आदि भी उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 05:37 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 05:37 PM (IST)
सभी जिलों के ध्यानार्थ..मानसा ने जालंधर को आठ विकेट से दी मात
सभी जिलों के ध्यानार्थ..मानसा ने जालंधर को आठ विकेट से दी मात

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : 64वीं अंतर जिला स्कूल खेल क्रिकेट अंडर 17 लड़कियों के मुकाबले के दूसरे दिन एईओ गुरप्रीत ¨सह की अगुवाई में शुरू किए गए। खेल के दौरान सभी टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेल चाहिए। खेल हर मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है। इस अवसर पर महासचिव टूर्नामेंट कमेटी नाजर ¨सह, फिजीकल विभाग आदेश यूनिवर्सिटी बल¨वदर ¨सह, कुलवीर ¨सह, विनोद कुमार, हरभगवान दास, जस¨वदर ¨सह, गुरमीत ¨सह, राकेश पांडे, रणजीत भोला, हरपाल ¨सह, गुरमीत ¨सह, जगदीश कुमार, रणधीर ¨सह, स¨तदरपाल कौर, सुखदीप कौर, नवसंगीत आदि भी उपस्थित थे। यह रहे परिणाम

-- पटियाला ने फाजिल्का को 9 विकट से हराया।

-- फरीदकोट ने मुक्तसर को 10 विकट से हराया।

-- मानसा ने जालंधर को आठ विकट से हराया।

-- अमृतसर ने मोहाली को नो विकट से हराया।

-- फिरोजपुर ने लुधियाना से 14 रनों से मैच जीता।

-- बरनाला ने मोगा को सात विकेट से हराया।

chat bot
आपका साथी