रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपये

नौकरी दिलाने के नाम पर 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:15 AM (IST)
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम  पर ठगे पांच लाख रुपये
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पांच लाख रुपये

जागरण संवाददाता, बठिडा : आरटीआइ एवं ह्यूंमन राइट्स विग के अध्यक्ष सुनील नारंग की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने मोहाली और कोटकपूरा के दो लोगों के खिलाफ रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। आरोपितों में एक महिला भी शामिल है।

सुनील नारंग ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बठिडा के बिग बाजार में उसकी मुलाकात संतोष कुमारी निवासी मोहाली और ऋषि कुमार निवासी नजदीक नारंग अस्पताल कोटकपूरा (फरीदकोट) के साथ हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी रेलवे विभाग में काफी पहचान है और वहां पर किसी को नौकरी भी लगवा सकते हैं। उनके कहने पर बाद में उनके जानकार जतिदर सिंह निवासी नथाना गांव झुंबा के दिलप्रीत सिंह को रेलवे में नौकरी लगवाने की बातचीत हो गई। इसके बदले में उन्हें पांच लाख 30 हजार रुपये की राशि दे गई। लेकिन इस उपरांत उक्त लोगों ने न तो दोनों युवकों को रेलवे में नौकरी दिलवाई और न ही लिए पैसे लौटाए। एएसआइ अमृतपाल सिंह ने संतोष कुमार तथा ऋषि कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का का मामला दर्ज कर लिया। एएसआइ अमृतपाल पाल ने बताया कि दोनों आरोपित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी