नशा तस्करी में महिला समेत चार गिरफ्तार

नशीली गोलियां लाहन व अवैध शराब बरामद कर एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 08:29 PM (IST)
नशा तस्करी में महिला समेत चार गिरफ्तार
नशा तस्करी में महिला समेत चार गिरफ्तार

जासं,बठिडा: जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों से नशीली गोलियां, लाहन व अवैध शराब बरामद कर एक महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

थाना नथाना पुलिस के पास आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सर्कल भुच्चो गुरतेज सिंह ने शिकायत दी कि गांव ढोलवा निवासी भोला सिंह गांव में लाहन से अवैध शराब बनाने का काम करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। वहीं थाना मौड़ के एएसआइ कुलविदर सिंह ने गश्त के दौरान मौड़ मंडी के पशु मेला ग्राउंड के पास से आरोपित गांव जोधपुर पाखर निवासी अजय कुमार को 880 नशीली गोलियों व आठ शीशी नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली दवाई समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना मौड़ के एएसआइ चरणजीत सिंह ने भी गश्त के दौरान गांव घुम्मन खुर्द के पास से आरोपित मौड़ कला निवासी गुरतेज सिंह को नौ बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरदीप सिंह ने गांव भागीवांदर से 80 लीटर लाहन व पांच बोतल अवैध शराब समेत महिला राणो कौर को गिरफ्तार किया। विदेश भेजने का झांसा देकर 1.15 लाख रुपये ठगे विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवक से 1.15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना केनाल कालोनी पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को भदौड़ जिला बरनाला निवासी जगरूप सिंह ने बताया कि बठिडा के बाबा दीप सिंह नगर निवासी रवि कुमार ने उसे झांसा दिया कि वह उसे विदेश भेज सकता है। वर्क वीजा मिलने के बाद वह लंबे समय तक काम कर सकता है। उसके झांसे में आकर उसने पहले उसे अपना पासपोर्ट व दस्तावेज जमा करवाए ताकि वह वीजा लगवाने की औपचारिकता पूरी करवा सके। इसके बाद उसने एक लाख 15 हजार रुपये की नकदी भी ले ली। इसके बाद वह पहले लाकडाउन की बात कहकर टालता रहा, लेकिन जब लाकडाउन खत्म हो गया व एयर लाइंस की सेवा शुरू हो गई तो भी उसने न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे व पासपोर्ट लौटाए। ईओ विग द्वारा की जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपित रवि कुमार पर केस दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी