धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 05:00 PM (IST)
धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

संवाद सूत्र, बठिडा : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें योग साधकों के अतिरिक्त भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत तथा किसान सेवा समिति के पदाधिकारी शामिल हुए। राज्य कार्यकारणी सदस्य वीना गर्ग व जिला प्रभारी नवदीश गर्ग की अगुआई में महिलाओं ने भजन संध्या का आयोजन किया। उसके बाद विश्व मंगल कामना के हवन किया गया। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि हवन सामग्री के रूप में जो जड़ी बूटियां हम इसमें डालते हैं अग्नि के संपर्क में आकर वाष्पित हो कर पूरे वातावरण में फैल जाती है। अनेकों तरह के हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस का अंत करती है। वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहन लाल गर्ग ने बताया कि पतंजलि योगपीठ की स्थापना जिस उद्देश्य से कि गई थी यह पूरी तरह से सफल रहा है। आगे भी स्वामी रामदेव जी के मार्गदर्शन में सेवा की उत्कृष्ट कार्य इसी प्रकार से चलते रहेंगे । इस अवसर पर जगदीश कौर, पवन रेखा, दिलीप कुमार, ऊषा गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी