बिजली सप्लाई बंद होने से किसान संगठनों ने ग्रिड का घेराव किया

पिछले सात दिनों से खेती मोटरों की बिजली सप्लाई न आने के रोष में किसानों ने नंदगढ़ और संगत ग्रिड के समक्ष भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुआई में बीकेयू डकौंदा और सिद्धूपुर के सहयोग से धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 05:20 PM (IST)
बिजली सप्लाई बंद होने से किसान संगठनों ने ग्रिड का घेराव किया
बिजली सप्लाई बंद होने से किसान संगठनों ने ग्रिड का घेराव किया

संवाद सूत्र, संगत मंडी : पिछले सात दिनों से खेती मोटरों की बिजली सप्लाई न आने के रोष में किसानों ने नंदगढ़ और संगत ग्रिड के समक्ष भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की अगुआई में बीकेयू डकौंदा और सिद्धूपुर के सहयोग से धरना लगाया। इस दौरान बिजली अधिकारियों और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बीकेयू उगराहां के ब्लाक प्रधान कुलवंत राय ने बताया कि पिछले कई दिनों से दोनों ग्रिड के अधीन आते गांवों में खेती मोटरों की बिजली सप्लाई ठप की हुई थी जिस कारण किसानों की गेहूं की फसल को समय पर पानी न मिलने के कारण फसल का नुकसान हो रहा था। कुछ दिन पहले संगत सब डिवीजन के बिजली अधिकारियों को इस संबंधी मांग पत्र भी दिया था परंतु बिजली न आने से परेशान किसानों दोनों ग्रिड आगे धरना लगा दिया। धरने में राम सिंह, हरगोबिद सिंह, गुरसेवक सिंह, बूटा सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी