जमीन विवाद में भाई को गोली मारी, मौत

शनिवार देर शाम को नई बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोलियों से भून दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 06:14 AM (IST)
जमीन विवाद में भाई को गोली मारी, मौत
जमीन विवाद में भाई को गोली मारी, मौत

जासं, बठिडा : पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर शनिवार देर शाम को नई बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोलियों से भून दिया। गंभीर हालत में छोटे भाई को उसके स्वजन पहले सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा व थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर दविदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर आरोपित बड़े भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी सिटी वन गुरजीत सिंह रोमाणा ने बताया कि नई बस्ती की गली नंबर चार में रहने वाले जसविदर सिंह वालियां का अपने छोटे भाई सिमरनजीत सिंह वालियां के साथ पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जबकि दोनों भाई नई बस्ती गली नंबर चार में अलग-अलग मकान में रहते थे। जमीन विवाद के चलते शनिवार देर शाम को दोनों भाईयों में विवाद हो गया, जिसके बाद बड़े भाई जसविदर सिंह ने अपनी लाइसेंस पिस्टल से अपने छोटे भाई सिमरनजीत सिंह पर फायरिग कर दी। सिमरनजीत सिंह को तीन से चार गोलियां लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपित भाई जसविदर सिंह मौके से फरार हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत में सिमरनजीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसपी रोमाणा ने बताया कि मृतक के पिता जसवंत सिंह के बयान पर आरोपित भाई पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। हत्या की वजह जमीनी विवाद है, जबकि उनका खेतीबाड़ी का काम है।

chat bot
आपका साथी