नशा तस्करी के आरोप में आठ गिरफ्तार

एक क्विटंल भुक्की 6500 नशीली गोलियां 10 ग्राम हेरोइन के अलावा शराब व लाहन बरामद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:17 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:17 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में आठ गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में आठ गिरफ्तार

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न स्थानों से आठ लोगों को नशा तस्करों के आरोप में गिरफ्तार कर उनके पास से एक क्विटंल भुक्की, 6500 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हेरोइन के अलावा शराब व लाहन बरामद की गई। थाना कैनाल कॉलोनी के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के मुताबिक बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने मुल्तानियां ओवरब्रिज नजदीक रेलवे पार्क के पास घूम रहे आरोपित जसप्रीत सिंह वासी गांव बाघा रामा मंडी पर शक होने पर उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से दस ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं सीआइए स्टाफ के एसआइ जगरूप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव जियोद में नाकाबंदी कर एक ट्रक से एक क्विटंल भुक्की चूरा पोस्त बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ थाना सदर रामपुरा में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसआइ जगरूप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक नंबर पीबी-03एटी-1482 में भारी मात्रा में भुक्की छिपाकर लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव जियोद के पास नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें एक क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक में सवार अवतार सिंह निवासी गांव ढिपाली, सतनाम सिंह वासी गांव धिगड़ व गुरप्यार सिंह वासी गांव चाउके को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर रामपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान गांव कराड़वाला से गश्त के दौरान आरोपित फलरेशम सिंह वासी चोटियां को 6500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर रामपुरा के एएसआई लखविदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चाउके में छापामारी कर आरोपित हीरा लाल को 150 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

इसी तरह थाना नथाना के एएसआई सुरिदरपाल सिंह ने गांव पूहला में छापामारी कर 50 लीटर लाहन बरामद कर आरोपित इकबाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं थाना थर्मल के हवलदार परमजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर हरदेव नगर निवासी आरोपित राम सिंह को 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के हवलदार भूपिदर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान गांव सिगो से मोटरसाइकिल सवार राजू सिंह वासी मौड़ कलां को 15 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी