शहर में आठ स्थानों पर होगा रावण दहन

दशहरा महोत्सव नगर में पारंपरिक धूमधाम से मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 08:10 PM (IST)
शहर में आठ स्थानों पर होगा रावण दहन
शहर में आठ स्थानों पर होगा रावण दहन

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा : दशहरा महोत्सव नगर में पारंपरिक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार प्रताप नगर, एसएसडी ग‌र्ल्ज कालेज, रेलवे मैदान, एमएसडी स्कूल प्रांगण, एनएफएल, थर्मल कालोनी, मॉडल टाउन फेस-1, ग्रीन सिटी सहित 8 जगहों पर रावण दहन होगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे वही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी कर्मी विभिन्न स्थानों में तैनात रहेंगे।

प्रतापनगर में पूर्व पार्षद विजय कुमार के प्रयासों से दशहरा ग्राउंड में रावण, मेघनाद के 51 फुट ऊंचे पुतलों का दहन होगा, वहीं इसके अलावा लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करने के लिए नशे का 51 फुट ऊंचा पुतला जलाया जाएगा। इसके अलावा ग्राउंड में 20-20 फुट ऊंचे राक्षस चक्कर लगाते हुए नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। वहीं हनुमान चौक स्थित एमएसडी स्कूल के मैदान में श्री सनातन धर्म महावीर दल की ओर से दशहरा मेला भरेगा। इस दोरान रावण, मेघनाद कुंभकर्ण के पुतले दहन किए जाएंगे। स्कूल के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा अमरीक ¨सह रोड़ पर स्थित एसएसडी ग‌र्ल्ज कालेज, एनएफएल टाउनशिप, रेलवे मैदान, थर्मल कालोनी, ग्रीन सिटी, माडल टाउन फेस-1 स्थित गुरु नानक ग्राउंड में दशहरा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।

chat bot
आपका साथी