प्याज के हार बनाकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

मिनी सचिवालय के बाहर धरना लगाकर एडीसी बठिडा सुखप्रीत सिंह सिद्धू को मांग पत्र भी दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 06:30 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:30 PM (IST)
प्याज के हार बनाकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्याज के हार बनाकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बठिडा : आम आदमी पार्टी की ओर से दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के विरोध में बठिडा के मिनी सचिवालय के बाहर धरना लगाकर एडीसी बठिडा सुखप्रीत सिंह सिद्धू को मांग पत्र भी दिया गया। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्याज के हार बनाकर अपने गले में भी पहने, जिसके बाद मांग पत्र दिया। जबकि धरने के दौरान सिर्फ 25 के करीब ही नेता प्रदर्शन के लिए पहुंच पाए।

जिला प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा ने बताया कि आज पूरे देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। जबकि खाने-पीने की वस्तुएं इतनी महंगी हो गई है कि आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं पेट्रोल डीजल व प्याज की कीमतें आसमान को छू रही हैं। बिजली के रेट लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इस बढ़ रही महंगाई के कारण गरीब आदमी को अपनी जिदगी जीना भी मुश्किल हो गया है। मगर पंजाब व केंद्र सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही। उन्होंने मांग की कि महंगाई को काबू करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, पंजाब सरकार डीजल पेट्रोल पर राज्य से तुरंत छूट देने का ऐलान करे, बिजली के दामों को सस्ता किया जाए। प्राइवेट अस्पतालों की ओर से की जा रही लूट को बंद किया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर महंगाई पर कंट्रोल नहीं किया तो इस प्रकार के धरने आने वाले समय में भी लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी