बिजली के बिलों को माफ करने की मांग उठाई

प्राइवेट कंपनियों से सांठगांठ कर पंजाब सरकार लोगों को मंहगे दामों पर बिजली बेच रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 10:32 PM (IST)
बिजली के बिलों को माफ करने की मांग उठाई
बिजली के बिलों को माफ करने की मांग उठाई

संवाद सूत्र, रामा मंडी : सरकारी थर्मल प्लांट को बंद कर प्राइवेट कंपनियों से सांठगांठ कर पंजाब सरकार लोगों को मंहगे दामों पर बिजली बेच रही है। जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा सहित अन्य राज्यों में सरकारें लोगों को सस्ती दर पर बिजली मुहैया करवा रही हैं। उक्त विचार जिला भाजपा मीडिया सलाहकार डॉ सोहन लाल कल्याणी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान जहां लोगों के कामकाज पूरी तरह बंद रहे, वहीं इसके कारण व्यापारियों तथा मध्यवर्गीय परिवारों को आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जहां लोगों के बिजली के बिल आधे माफ कर दिए, वहीं चार सौ रुपये तक के बिलों को सौ रुपए कर दिया है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तीन महीने के बिजली के बिल माफ किए जाएं।

chat bot
आपका साथी