निगम दूसरा नोटिस भेजने के बाद करेगा कनेक्शन काटने की कार्रवाई

दूसरा नोटिस जारी करने के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 10:17 PM (IST)
निगम दूसरा नोटिस भेजने के बाद करेगा कनेक्शन काटने की कार्रवाई
निगम दूसरा नोटिस भेजने के बाद करेगा कनेक्शन काटने की कार्रवाई

सुभाष चंद्र, बठिडा : नगर निगम सीवरेज और पानी के बकाया बिलों की उगाही के लिए दूसरा नोटिस जारी करने के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है। अभी पहला नोटिस ही बांटा जा रहा है, जोकि एक से लेकर छह जोन तक बांटा जा चुका है। महानगर के सात और आठ नंबर जोन में अभी बंटना है। इसके बंटने के बाद दूसरा नोटिस 15 दिसंबर तक बांटना शुरू किया जाएगा। दूसरे नोटिस के बांटने के बाद भी जो उपभोक्ता बिलों का भुगतान नहीं करेंगे, उनके सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करेगा। दूसरा नोटिस करीब डेढ़ माह में पूरे शहर में बंट जाएगा। इस तरह से निगम फरवरी के शुरुआत में कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करेगा। वर्षों से उपभोक्ताओं की

ओर 10 करोड़ बकाया नगर निगम की ओर से साल में दो बार सीवरेज और पानी के बिल जारी किए जाते हैं। प्रत्येक छह माह का इकट्ठा बिल एक बार में जारी किया जाता है, जोकि महानगर के करीब 25 हजार उपभोक्ताओं के करीब तीन करोड़ रुपये के होते हैं। इस तरह साल में करीब छह करोड़ रुपये सीवरेज और पानी के बिल की राशि बनती है। लेकिन सभी उपभोक्ताओं की तरफ से बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने पिछले लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे अभी बिल नहीं भर रहे हैं। इसके चलते अब तक निगम के उपभोक्ताओं की तरफ लगभग दस करोड़ रुपये बकाया है। इसकी उगाही के लिए निगम की ओर से प्रयास तो किए जाते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने के कारण बकाया ज्यों का त्यों बना हुआ है। जबकि राज्य सरकार की ओर से भी बकाया बिलों की उगाही के लिए समय समय पर सरचार्ज से छूट दी जाती है। हालांकि नोटिस जारी करने के बाद निगम की उगाही में तेजी तो आती है, लेकिन फिर भी बकाया राशि वहीं पर बनी रहती है। अब बीते जनवरी माह से लेकर जून तक के छह माह के बिल जारी किए गए थे। पूरे बिलों का भुगतान न होने के बाद बीती एक अक्टूबर से नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद से अब तक नगर निगम के खाते में 3.68 करोड़ रुपये आए हैं। इसमें कुछ राशि पुराने तो कुछ राशि नए बिलों की है। अभी भी निगम का करीब 10 करोड़ रुपये बकाया पुराना खड़ा है। इसकी उगाही के लिए ही निगम ने 15 दिसंबर से सेकेंड नोटिस भेजने की तैयारी शुरू की है। इस दूसरे नोटिस के बंटने के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करने की योजना है। नोटिस बांटने के बाद निगम

के खाते में आए 96 लाख

नगर निगम के सुपरिटेंडेंट मक्खन लाल बताते हैं कि नोटिस बांटे जाने के बाद अच्छा रिस्पांस मिला है। निगम को अक्टूबर में करीब 80 लाख रुपये के बिलों की उगाही हुई है। जबकि नवंबर में अब तक करीब 16 लाख रुपये आए हैं। निगम 15 दिसंबर से दूसरा नोटिस भेजेगा। इसके बाद जो लोग बिलों का भुगतान नहीं करेंगे, उनके सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करने की योजना है।

chat bot
आपका साथी