मांगों को न मानने पर ठेका कर्मियों ने दी कड़े संघर्ष की चेतावनी

पावरकॉम एंड ट्रांस्को ठेका मुलाजिम यूनियन ने बुधवार शाम को बैठक की। इस दौरान ठेका कर्मियों के परिवारों के सदस्य भी मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 11:20 PM (IST)
मांगों को न मानने पर ठेका कर्मियों ने दी कड़े संघर्ष की चेतावनी
मांगों को न मानने पर ठेका कर्मियों ने दी कड़े संघर्ष की चेतावनी

जागरण संवाददाता, बठिडा : पावरकॉम एंड ट्रांस्को ठेका मुलाजिम यूनियन ने बुधवार शाम को बैठक की। इस दौरान ठेका कर्मियों के परिवारों के सदस्य भी मौजूद थे। यूनियन के प्रधान रजिदर कुमार, उपप्रधान हरजिदर सिंह बराड़, सचिव रूपिदर सिंह, सलाहकार गुरमुख सिंह, खजांची हरदेव सिंह, राजकुमार, गुरप्रीत सिंह, जसविदर सिंह, बूटा सिंह आदि ने बताया के पावरकॉम की गलत नीतियों के चलते राज्य में सैकड़ों कर्मचारी दिव्यांग हो चुके हैं और कई मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। लेकिन संस्थान की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि पीड़ित परिवारों के लोग लंबे समय से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं मुआवजे की मांग करने वाले कई कर्मचारियों को नौकरी से भी हटा दिया गया है। ठेका कर्मचारी पिछले लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने नौकरी से निकाले कर्मचारियों को बहाल करने तथा पीड़ितों को मुआवजा देने की व्यवस्था न करने पर कड़े संघर्ष की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी