जिले में 6 हजार किलो हुई सीएनजी की खपत, चार नए स्टेशन खोलने की तैयारी

बठिडा में सीएनजी की मांग बढ़ रही है। जिले में सीएनजी की खपत रोजाना 6 हजार किलो तक पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 11:05 PM (IST)
जिले में 6 हजार किलो हुई सीएनजी की खपत, चार नए स्टेशन खोलने की तैयारी
जिले में 6 हजार किलो हुई सीएनजी की खपत, चार नए स्टेशन खोलने की तैयारी

जागरण संवाददाता, बठिडा

बठिडा में सीएनजी की मांग बढ़ रही है। जिले में सीएनजी की खपत रोजाना 6 हजार किलो तक पहुंच गई है। बढ़ती मांग को देखते हुए चार और सीएनजी स्टेशन खोलने की तैयारी हो गई है। इन्हें जनवरी के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। अभी जिले में केवल एक सीएनजी स्टेशन है। जहां पर वाहनों में सीएनजी डलवाने वालों की लंबी लंबी लाइनें लगी होती हैं। सीएनजी के नए स्टेशन डबवाली रोड, भुच्चो, लहरा मोहब्बत व फूस मंडी में सीएनजी स्टेशन शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा महंत गुरबंता दास स्कूल के पास बनाए जा रहे सीएनजी स्टेशन भी शुरु होगा।

सीएनजी का सबसे बड़ा फायदा है कि इसके साथ कार का खर्च महज 2 रुपये प्रति किलोमीटर रह जाता है और प्रदूषण भी नहीं होता है। सीएनजी से चलने वाले आटो भी अब शहर में चलने लगे हैं। शहर में सीएनजी स्टेशन गुजरात स्टेट पेट्रोनेट कंपनी की ओर से किया जा रहा है। यह कंपनी एनएफएल स्थित गेल कंपनी से गैस की सप्लाई ले रही है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि पंजाब के कई शहरों में सीएनजी कामयाब नहीं हो पाई और स्टेशन बंद भी हुए हैं। लेकिन बठिडा में ऐसा नहीं होगा, यहां पर सीएनजी के लिए गेल कंपनी के साथ टाइअप किया गया। जहां से उनको लगातार गैस की सप्लाई मिलेगी। अगर भविष्य में कोई दिक्कत भी आती है तो वह इसके लिए पहले से ही प्रबंध करेंगे। शहर में रोजाना 5 के करीब वाहनों पर सीएनजी किट लग रही है। इसके अलावा कंपनी भी लोगों को सीएनजी की तरफ आकर्षित करने के लिए कई आफर दे रही है।

----

सीएनजी का खर्च कम

सीएनजी गैस किट सिर्फ पेट्रोल की गाड़ियों पर ही फिट होती है। आम तौर पर एक पेट्रोल कार 5 से 6 रुपये प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलती है। वहीं सीएनजी पेट्रोल पंप पर 57.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलती है। जिसकी एवरेज का 30 से 35 किलोमीटर प्रति किलो के पीछे दावा किया जाता है। जिसको देखा जाए तो यह खर्च 1.50 से 2 रुपये तक हो जाता है।

---

दिल्ली के मुकाबले 13.50 रुपये रेट ज्यादा

सीएनजी गैस दिल्ली में 44 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलती है तो बठिडा में यह 57.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। इस कारण दिल्ली में सीएनजी की गाड़ियों की गिनती काफी ज्यादा है। इसको लेकर दिल्ली से बठिडा आए सुखजीत सिंह ने बताया कि यहां पर 13.50 रुपये सीएनजी के ज्यादा हैं। दिल्ली में तो 50 फीसद कारें सीएनजी पर ही चलती हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि प्रदूषण नहीं होता है। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी में 8 किलो की किट है। जिसके साथ 350 किलोमीटर तक का सफर कर लेते हैं। 15 से 30 हजार रुपए में लगेगी किट

सीएनजी किट लगवाने के लिए गाड़ी के हिसाब से 15 से 30 हजार रुपये तक की लागत आएगी। अगर स्विफ्ट गाड़ी में किट लगवानी है तो उसके लिए 26 हजार रुपये लेंगे वहीं आल्टो के लिए यह किट 15 हजार रुपये में लग जाएगी। बठिडा में सीएनजी स्टेशन शुरू होने के बाद गाड़ियों में किट लगाने की गिनती बढ़ने लगी है। ग्रीन सिटी रोड स्थित कुलदीप मोटर गैराज के संचालक कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी बठिडा में स्टेशन शुरू हुए हैं। अभी उनके द्वारा रोजाना 3 से 4 कारों पर सीएनजी किट लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी