बाबा फरीद कॉलेज में ऑनलाइन लेक्चर करवाया

बाबा फरीद कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग फैकल्टी ऑफ साइंस की तरफ से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 04:31 PM (IST)
बाबा फरीद कॉलेज में ऑनलाइन लेक्चर करवाया
बाबा फरीद कॉलेज में ऑनलाइन लेक्चर करवाया

संस, बठिडा : बाबा फरीद कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग, फैकल्टी ऑफ साइंस की तरफ से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर करवाया गया। इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब के प्रोफेसर डॉ. मोनीशा धीमान ने लेक्चर दिया। इस भाषण में बीएससी, एमएससी के 70 से अधिक विद्यार्थियों को अपने फैकल्टी मेंबरों के साथ माइक्रोसाफ्ट टीम द्वारा आडियो, वीडियो व लाइव विचार चर्चा के सवाल जवाब किए गए। इस दौरान डॉ. धीमान ने एंटीजेन प्रोसेसिग व सेलों की मान्यता के बारे में बताकर इम्नोलॉजी के आधार के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि लिफोसाइट्स मनुष्य शरीर के मुख्य सेल है। जोकि ट्यूमर संक्रमित सेल, वायरस से संक्रमित सेल व किसी व्यक्तिगत के शरीर पर हमला करने वाले दूसरे जरासीमों से बचाव करने में भूमिका निभाते हैं। बीएफजीआइ के चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल व बाबा फरीद कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. प्रदीप कौड़ा ने इस लेक्चर की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी