चिट फंड कंपनी का शिकार बुजुर्ग ने दी परिवार समेत खुदकशी की धमकी

: चिट फंड कंपनी का शिकार होने वाले एक बुजुर्ग ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में खुदकशी करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनको इंसाफ न मिला और चिटफंड कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की गई तो वे खुदकुशी कर लेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 09:16 PM (IST)
चिट फंड कंपनी का शिकार बुजुर्ग ने दी परिवार समेत खुदकशी की धमकी
चिट फंड कंपनी का शिकार बुजुर्ग ने दी परिवार समेत खुदकशी की धमकी

जासं,ब¨ठडा : चिट फंड कंपनी का शिकार होने वाले एक बुजुर्ग ने डीसी को सौंपे ज्ञापन में खुदकशी करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनको इंसाफ न मिला और चिटफंड कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई न की गई तो वे खुदकशी कर लेगा। गांव बंगी रुलदू वासी हरभजन ¨सह ने डीसी को सौंपे मांगपत्र में कहा कि उसने कैरीडैंस कंपनी में पैसे लगवाए थे। इसके साथ ही पड़ोसी गांव मानवाला के सुक्खा ¨सह के दो लाख व गुरदयाल ¨सह के चार लाख लगे थे। कंपनी की डयू डेट भी निकल चुकी है लेकिन कंपनी पैसे देने का नाम नहीं ले रही। उन्होंने कहका कि कंपनी के डायरेक्टर दिनेश कुमार, एमडी सुनील कुमार, सीएमडी संजीव कुमार बिशनोई,सुखदेव ¨सह व सुशील कुमार के कहने पर कंपनी में पैसे लगाए थे। लेकिन कंपनी आज तक पैसे लौटाने का नाम नहीं ले रही। इस कारण व मानसिक व आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है। कई बार प्रशासन के पास गुहार लगा चुका हूं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर उनको इंसाफ नहीं मिला तो वह परिवार समेत खुदकुशी कर लेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी के उक्त प्रबंधकों की होगी। उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी की अभी भी ब¨ठडा में ब्रांच चल रही है।

मैं दे चुका इस्तीफा- दिनेश कुमार

कंपनी के तत्कालीन डायरेक्टर दिनेश ठाकुर का कहना है कि उसने 2017 में ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। उसका तो खुद का कंपनी की ओर 40 लाख रुपये खड़ा हुआ है। इसके लिए उसने खुद एसएसपी को शिकायत दी हुई है।

chat bot
आपका साथी