जेल वार्डन से मारपीट करने पर हवालाती पर केस

केंद्रीय जेल बठिडा में तैनात सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:19 PM (IST)
जेल वार्डन से मारपीट करने पर हवालाती पर केस
जेल वार्डन से मारपीट करने पर हवालाती पर केस

जासं, बठिडा : केंद्रीय जेल बठिडा में तैनात सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नहीं है। बीते दिनों एक कैदी ने जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट से मारपीट करते हुए उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी, वहीं बीते दो अक्टूबर को विभिन्न मामलों में बंद एक हवालाती ने जेल वार्डन से मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी। जेल वार्डन का कसूर इतना ही था कि उसने आरोपित हवालाती से दूसरे ब्लाक में जाने से रोका था। थाना कैंट पुलिस ने घायल जेल वार्डन की शिकायत पर आरोपित हवालाती पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर नवदीप सिंह सहायक सुपरिंटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिडा ने बताया कि उनकी जेल में एनडीपीएस समेत विभिन्न केसों में नामजद हवालाती हरदीप सिंह उर्फ हिटलर वासी मानसा कलां बंद है। बीती दो अक्टूबर की दोपहर को बंदी खोलने के समय जेल वार्डन सुखदेव सिंह अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान बंदी खुलने के बाद हवालाती हरदीप सिंह ब्लाक नंबर चार से निकालकर ब्लाक नंबर सात में जाने लगा। उसे ड्यूटी पर तैनात वार्डन सुखदेव सिंह ने रोककर उसे कहां जाने के बारे में पूछा लिया। इसके बाद तैश में आए हवालाती ने जेल वार्डन से मारपीट करनी शुरू कर दी और उसकी वर्दी फाड़ दी। इसके बाद हवालाती ने अपना सिर दीवार पर मारते हुए उस पर केस दर्ज करवाने की धमकी दी। इसके बाद जेल के अन्य सुरक्षा कर्मियों ने जेल वार्डन सुखदेव सिंह को छुड़वाया और मामले की जानकारी जेल सुपरिंटेंडेंट को दी। जेल सुपरिंटेंडेंट ने जेल वार्डन से मारपीट करने व उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में थाना कैंट में हवालाती हिटलर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

chat bot
आपका साथी