सब्जी मंडी से अवैध वसूली करने वाले समेत तीन पर केस

थाना कोतवाली पुलिस ने सलीम खान समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 04:16 PM (IST)
सब्जी मंडी से अवैध वसूली करने वाले समेत तीन पर केस
सब्जी मंडी से अवैध वसूली करने वाले समेत तीन पर केस

जासं,बठिडा : सब्जी मंडी में लगने वाली रेहड़ी फड़ी वालों से अवैध वसूली करने के आरोप में थाना कोतवाली पुलिस ने सलीम खान समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में नामजद तीनों आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आरोप है कि उक्त तीनों लोग सब्जी में मंडी में लगने वाली रेहड़ियों व फड़ियों वालों से प्रतिदिन के हिसाब से 100 से 150 रुपये प्रति व्यक्ति से अवैध वसूली करते थे और उसकी कोई रसीद भी नहीं देते थे। इतना ही नहीं रसीद मांगने वाले के साथ मारपीट कर उसे धमकाते भी थे।

पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर सब्जी मंडी निवासी गुरचरण सिंह ने बताया कि आरोपित सलीम खान जिसने सब्जी मंडी बठिडा में कंटीन का ठेकेदार है। वह अपने दो साथी सुनील कुमार व सन्नी कुमार निवासी बठिडा के साथ मिलकर मंडी में सब्जी लगाने वाले रेहड़ी चालकों से प्रतिदिन अवैध वसूली करते हैं। इसमें प्रति रेहड़ी डेढ़ सौ रुपये प्रतिदिन लिया जा रहा है। इस वसूली की एवज में रेहड़ी चालकों को किसी तरह की रसीद नहीं दी जाती है वही जो रसीद मांगता है उसे डराने व धमकाने का काम किया जाता है। इस शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ राजिदर कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी