चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने चुनाव के लिए गतिविधियां की तेज

ब¨ठडा के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के चुनाव 16 फरवरी को होंगे, जिनका 17 को नतीजा आएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 06:16 PM (IST)
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने चुनाव के लिए गतिविधियां की तेज
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने चुनाव के लिए गतिविधियां की तेज

साहिल गर्ग, ब¨ठडा : ब¨ठडा के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के चुनाव 16 फरवरी को होंगे, जिनका 17 को नतीजा आएगा। इससे पहले ब¨ठडा ब्रांच ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से की गई तैयारी के आधार पर बुधवार तक उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए कागज वापिस लिए जाने थे। जबकि चुनावों के लिए शुरू से ही 9 उम्मीदवारों ने कागज दाखिल किए थे, जिसके बाद अंतिम दिन तक किसी ने भी कागज वापिस नहीं लिए। इसके चलते अब 16 को होने वाले चुनावों के लिए सभी प्रत्याक्षियों ने चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है।

वहीं पिछली कमेटी के भी कुछ उम्मीदवार एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कमेटी के चुनाव हर तीन साल बाद होते हैं। जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि वह कमेटी के बेहतरी के लिए हर प्रकार के प्रयास करेंगे। इसके लिए वह वोटरों के पास वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

चुनाव मैदान में इस बार लव गर्ग, रिषभ साबू, रिशू गोयल, मनीश बांसल, वरुण मालवा, उज्जैन ¨सगला, ज्योत्सना मित्तल, सुभाष मित्तल व न¨रदर कुमार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 6 सदस्यों को वो¨टग के आधार पर चुना जाएगा, जिसके बाद उनमें से एक को चेयरमैन, एक को वाइस चेयरमैन व एक को सचिव बनाने के अलावा तीन एडजेक्टिव कमेटी के सदस्य बनाए जाएंगे। फिलहाल सभी उम्मीदवार 557 वोटरों के पास वन टू वन अप्रोच कर रहे हैं। गौर हो कि इस समय कमेटी में चेयरमैन मोहित कुमार मित्तल, वाइस चेयरमैन लव गर्ग व सचिव रजनीश गुप्ता के अलावा मेंबर र¨वदर ¨जदल, सुभाष मित्तल व कृष्ण ¨जदल हैं।

इस संबंध में चेयरमैन मोहित कुमार ने बताया कमेटी की ओर से हर तीन साल बादल चुनाव करवाए जाते हैं, जिसमें 6 सदस्यों का चुनाव किया जाता है। जिसके बाद कमेटी के पद तय होते हैं।

chat bot
आपका साथी