किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

संवाद सहयोगी, रामा मंडी नरमा कपास और धान की बंपर पैदावार के बाद इस बार गेहूं की फसल

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 06:26 PM (IST)
किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद
किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद

संवाद सहयोगी, रामा मंडी

नरमा कपास और धान की बंपर पैदावार के बाद इस बार गेहूं की फसल अच्छी होने से इस बार गेहूं की भी बंपर पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले काफी समय से मौसम की मार और नकली कीटनाशक दवाओं के कारण किसानों की आर्थिक हालत काफी कमजोर हो गई थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने व कर्ज का बोझ बढ़ने के कारण कई किसानो को आत्महत्याएं करनी पड़ी, परंतु इस बार देश का अन्नदाता कहलाने वाले किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। जब तक पूरे देश का पेट भरने वाले किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं होता, तब तक भारत तरक्की नहीं कर सकता। गांव रामा के किसान संदीप ¨सह ने बताया कि उसने अपनी बीस एकड़ जमीन मे गेहूं की खेती की है। खेत में लगी फसल को देखकर वह बेहद खुश है, क्योंकि ठंडा मौसम गेहूं के लिए बेहद अनुकूल है। उसे इस बार कनक का झाड़ पिछले साल से बढ़ने की उम्मीद है। पिछली बार सर्दी का मौसम जल्द खत्म हो गया था, जिसके कारण गेहूं का झाड़ कम निकला। इस बार पंजाब में करीब 35 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई है। उत्तर भारत में मौसम का साथ मिलने से इस बार पंजाब, हरियाणा और देश के बाकी हिस्सों में गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद जताई जा रही है। कम स्टॉक की वजह से पिछले साल गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर चली गई थीं, परंतु इस बार गेहूं और दूसरे अनाज की अच्छी पैदावार होने से महंगाई कम होने की भी उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी