मरीज के लिए रक्तदान किया

लाइफ सेविग हेल्थ केयर सोसायटी बठिडा के इमरजेंसी रक्तदान यूनिट ने रक्त उपलब्ध करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 04:37 PM (IST)
मरीज के लिए रक्तदान किया
मरीज के लिए रक्तदान किया

जासं, बठिडा : लाइफ सेविग हेल्थ केयर सोसायटी बठिडा के इमरजेंसी रक्तदान यूनिट ने रक्त उपलब्ध करवाया। संस्था प्रधान सचिन शर्मा ने कहा कि निजी अस्पताल में दाखिल 13 महीने के बच्चे को इमरजेंसी रक्त की जरूरत थी। इस पर संस्था सदस्य विशाल ने रक्तदान किया। लाइफ सेविग हेल्थ केयर सोसायटी की टीम की ओर से सभी नौजवानों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सोसायटी रक्त इंचार्ज करमजीत सिंह व प्रधान सचिन शर्मा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी