भीखी में दलित मजदूर महिलाओं ने निकाली रोष रैली

मजदूर मुक्ति मोर्च की अगुवाई में चल रहे महिला कर्ज मुक्ति आंदोलन के तहत स्थानीय शहर में रोष मार्च किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:51 PM (IST)
भीखी में दलित मजदूर महिलाओं ने निकाली रोष रैली
भीखी में दलित मजदूर महिलाओं ने निकाली रोष रैली

संस, भीखी : मजदूर मुक्ति मोर्च की अगुवाई में चल रहे महिला कर्ज मुक्ति आंदोलन के तहत स्थानीय शहर में रोष मार्च किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।रोष मार्च की अगुवाई शिदर कौर ने की।

मजदूर मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रधान कामरेड भगवंत समाओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिना किसी तैयारी के देश मे लॉकडाउन कर दिया। इस कारण गरीब वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ी । उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण गरीबों का रोजगार चला गया है। इस कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।

वही इस महामारी के दौरान प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों व बैंको द्वारा कर्ज की किश्तें वसूलने महिलाओं को तंग परेशान किया जा रहा है,जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है, तो इन महिलाओं का क्यों नहीं। इस मौके गुलाब सिंह,अमरीक सिंह,बल्ला सिंह,जगा सिंह,धर्मपाल नीटा,दर्शन सिंह,मेला सिंह,भोला सिंह,बलम सिंह ,मनजीत कौर,सर्बजीत कौर,कर्मजीत कौर,रानी कौर,जगवंत कौर,गुरप्रीत कौर, सतिदरपाल कौर,गुरमीत कौर के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी