बड़े भाई के चेक चोरी करके फर्जी दस्तखत कर बैंक में लगाए

ब¨ठडा कोटकपूरा निवासी दंपति ने अपने रिश्तेदार के घर से चेक चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 12:06 AM (IST)
बड़े भाई के चेक चोरी करके फर्जी दस्तखत कर बैंक में लगाए
बड़े भाई के चेक चोरी करके फर्जी दस्तखत कर बैंक में लगाए

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा

कोटकपूरा निवासी दंपति ने अपने रिश्तेदार के घर से चेक चोरी कर लिए। मगर जिस व्यक्ति के वो चेक थे, उसके छोटे भाई के फर्जी दस्तखत कर दिए। चेक बाउंस होने के बाद जब बैंक का नोटिस आया तो उक्त दंपति की साजिश का खुलासा हुआ।

अब थाना संगत पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। सब इंस्पेक्टर हरबंस ¨सह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कोटकपूरा निवासी लख¨वदर ¨सह व उसकी पत्नी लखवीर कौर के रूप में हुई। पुलिस ने गांव मछाणा निवासी हरदीप ¨सह की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि आरोपित उसके रिश्तेदार हैं। दोनों ने मिल कर उसके घर से चेक चोरी कर लिए। उन्हें लगा वो चेक हरदीप ¨सह के हैं। मगर वो चेक हरदीप के बड़े भाई फौजा ¨सह के थे। आरोपियों ने उन चेकों पर 22.65 लाख की अमाउंट भर कर उन पर हरदीप ¨सह के फर्जी दस्तखत करके उन्हें बैंक में लगा दिया। मामले की जांच कर रहे एसपी डी ने आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी