बार एसो. चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने भरे नामांकण

पांच अप्रैल को होने वाले जिला बार एसोसिएशन बठिडा के चुनाव को लेकर सोमवार को पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकण पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग आफिसर एडवोकेट सुखदर्शन शर्मा की अगुवाई में सोमवार को एडवोकेट रोहित रोमाणा ने प्रधान पद के लिए अपना नामांकण पत्र दाखिल किया जबकि उपप्रधान के लिए एडवोकेट मनजिदर सिंह व कोषाध्यक्ष के लिए एडवोकेट सीमा शर्मा ने नामांकण पत्र दाखिल किया है। वहीं सचिव व ज्वाइंट सचिव के लिए अभी तक कोई नामांकण पत्र दाखिल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को भी नामांकण पत्र दाखिल होंगे। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा एडहॉक कमेटी के सदस्य एडवोकेट रणजीत सिंह जलाल एडवोकेट जसवीर सिंह एडवोकेट नवदीप सिंह जिदा व राजपपिदर सिंह ने बताया कि 2

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 08:53 PM (IST)
बार एसो. चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने भरे नामांकण
बार एसो. चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने भरे नामांकण

जासं, बठिंडा : पांच अप्रैल को होने वाले जिला बार एसोसिएशन बठिडा के चुनाव को लेकर सोमवार को पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकण पत्र दाखिल किए। रिटर्निंग आफिसर एडवोकेट सुखदर्शन शर्मा की अगुवाई में सोमवार को एडवोकेट रोहित रोमाणा ने प्रधान पद के लिए अपना नामांकण पत्र दाखिल किया, जबकि उपप्रधान के लिए एडवोकेट मनजिदर सिंह व कोषाध्यक्ष के लिए एडवोकेट सीमा शर्मा ने नामांकण पत्र दाखिल किया है। वहीं सचिव व ज्वाइंट सचिव के लिए अभी तक कोई नामांकण पत्र दाखिल नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को भी नामांकण पत्र दाखिल होंगे। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा एडहॉक कमेटी के सदस्य एडवोकेट रणजीत सिंह जलाल, एडवोकेट जसवीर सिंह, एडवोकेट नवदीप सिंह जिदा व राजपपिदर सिंह ने बताया कि 28 मार्च को सभी नामाकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 28 मार्च दोपहर दो बजे तक उम्मीदवार अपने नामाकन पत्र वापस ले सकेंगे। 29 मार्च को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार कर लगाई जाएगी। पांच अप्रैल को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक वोटिग होगी, उसके बाद ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार तक कमेटी के पास 375 वकीलों ने अपने एफीडेविट जमा करवाएं है।

chat bot
आपका साथी