बबलदीप कौर ने पहला स्थान लिया

कॉलेज के साहित्यक क्लब द्वारा करवाए इन मुकाबले में कॉलेज के विभिन्न विभागों के 21 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 03:04 PM (IST)
बबलदीप कौर ने पहला स्थान लिया
बबलदीप कौर ने पहला स्थान लिया

संस, बठिडा : सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड रिबन क्लब की ओर से एचआइवी एड्स जागरूकता व रक्तदान संबंधी ऑनलाइन क्विज मुकाबले कराए गए। कॉलेज के साहित्यक क्लब द्वारा करवाए इन मुकाबले में कॉलेज के विभिन्न विभागों के 21 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इलेक्ट्रिकल विभाग की बबलदीप कौर ने पहला, कंप्यूटर विभाग के कमलचंदर ने दूसरा व फार्मेसी विभाग के राजदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल यादविदर सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इन मुकाबलों का मकसद विद्यार्थियों में एचआइवी एड्स संबंधी जागरूकता पैदा करना व रक्तदान के प्रेरित करना रहा। बीते दिनों बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा करवाए इंटर पॉलिटेक्निक क्विज में कॉलेज के अर्शप्रीत सिंह सिद्धू ने दूसरा व परमिदर कौर व सेजल शर्मा ने कंसोलेशन प्राइज जीता। सेहत क्लब के इंचार्ज लेक्चरर मीना गिल व नवरीत कौर ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी