तकलीफ होने पर तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

अस्पताल के उन डॉक्टरों में से एक हैं जोकि जबसे कोरोना संक्रमण का काल शुरू हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 10:49 PM (IST)
तकलीफ होने पर तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट
तकलीफ होने पर तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

जासं, बठिडा : डॉ. रमनदीप गोयल जिला सिविल अस्पताल के उन डॉक्टरों में से एक हैं जोकि जबसे कोरोना संक्रमण का काल शुरू हुआ है, तबसे ही संक्रमितों के इलाज में जुटी हुई हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुद इस संक्रमण से बची हुई हैं। डॉ. रमनदीप गोयल, कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए हुए सभी आइसोलेशन सेंटरों में जाती हैं और मरीजों का इलाज करती हैं। उनकी ड्यूटी डीडीआर सेंटर में भी लगती रहती है और मेरिटोरियस स्कूल तथा आइएचएम (इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट) में भी। तीन जगहों पर ही आइसोलेशन सेंटर बनाए हुए हैं। इसके अलावा दिन में जिला सिविल अस्पताल में ओपीडी भी देखती हैं। डॉ. रमनदीप बताती हैं कि बीते मार्च माह में जब कोरोना की शुरूआत हुई थी, तब डर लगता था। लेकिन अब छह महीने हो गए हैं मरीजों का इलाज करते हुए, इसलिए अब डर मन से निकल चुका है। अगर तमाम सावधानियां बरती जाएं तो कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। मरीजों से अपील करते हुए रमनदीप कहती हैं कि अगर खांसी, जुकाम, बुखार आदि होता है तो तुरंत टेस्ट करवा लेना चाहिए। शुरूआती दौर में बीमारी का पता चलने पर इसका इलाज हो जाता है। लेकिन देखने में आ रहा है कि बहुत लोग यह तकलीफ होने पर टेस्ट नहीं करवाते। जब तबियत ज्यादा खराब हो जाती है तो अस्पताल आते हैं। तब कई बार देर हो चुकी होती है।

chat bot
आपका साथी