बच्चों को रूरल आर्ट एक्सल कोर्स करवाया

आर्ट ऑफ लिविग की ओर से बचों में सकारात्मक गुण भरने व मानसिक रूप से तंदुरुस्त रखने के लिए विरासत प्रोजेक्ट के तहत आठ से 13 साल के बचो को रूरल आर्ट एक्सल कोर्स करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 11:54 PM (IST)
बच्चों को रूरल आर्ट एक्सल कोर्स करवाया
बच्चों को रूरल आर्ट एक्सल कोर्स करवाया

जागरण संवाददाता, बठिडा : आर्ट ऑफ लिविग की ओर से बच्चों में सकारात्मक गुण भरने व मानसिक रूप से तंदुरुस्त रखने के लिए विरासत प्रोजेक्ट के तहत आठ से 13 साल के बच्चो को रूरल आर्ट एक्सल कोर्स करवाया गया। संस्था के टीचर डॉ निधि गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों संस्था की ओर से स्लम बस्ती में गरीब बच्चों के लिए चलते प्रयास इंटरनेशनल स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को छोटी छोटी गतिविधियों के माध्यम से मानसिक व शारीरिक रूप से तंदुरुस्त करना था। इस शिविर में बच्चों को योग प्रणायाम व ध्यान की कला सिखाई गई ताकि बच्चे मानसिक रूप से मजबूत बन सके। इसी के साथ साथ बच्चों को सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए किसी भी प्रकार का नशा न करने वातावरण को बचाने व जल को बचाने का संकल्प दिलवाया गया। स्कूल की संचालिका निशा गोयल ने कहा कि आज के युग मे बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत करने की खास आवश्यकता है जिसके लिए सब को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस मौके पर सुमित अरोड़ा, पिकी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी