पांच साल से अधिक छुट्टी लेने वालों पर कार्रवाई तय

अब शिक्षा विभाग पांच साल से अधिक छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्ती करने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:11 AM (IST)
पांच साल से अधिक छुट्टी लेने वालों पर कार्रवाई तय
पांच साल से अधिक छुट्टी लेने वालों पर कार्रवाई तय

ज्योति बबेरवाल, बठिडा : अब शिक्षा विभाग पांच साल से अधिक छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्ती करने जा रहा है। इसके तहत कर्मचारियों पर 1970 एक्ट के अधीन कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो अधिकारी अधिक छुट्टी की प्रवानगी देगा उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। डायरेक्टर शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकार व स्कूल प्रिसिपलों को नोटिस जारी कर दिए हैं कि पंजाब सिविल सेवाओं के नियमों के अनुसार पंजाब सरकार के किसी भी कर्मचारी को ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक की छुट्टी दी जा सकती है। लेकिन अकसर देखने में आया है कि कर्मचारी पांच साल की मियाद पूरी होने के बाद भी गैर हाजिर रहते हैं। इस स्थिति में पूर्व प्रवानगी के बगैर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की ओर से हिदायतें जारी की गई है कि जब भी कोई कर्मचारी लगातार पांच साल से अधिक छुट्टी पर गैर हाजिर रहने के बाद ज्वाइन करने के लिए अर्जी देता है तो उसके खिलाफ पंजाब सिविल सेवाएं रुल्स 1970 के अधीन तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने प्रवानगी छुट्टी के बाद गैर हाजिर रहने की हाजिरी रिपोर्ट विभाग के मुखी को पेश की है तो ऐसे केस में विभाग प्रबंधकीय व वित्त विभाग की मंजूरी से ही रिपोर्ट को पास करेगा। यह स्पष्ट किया जाता है कि छुट्टी काटने के बाद संबंधित अधिकारी की ओर से दी हाजिरी रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए विभाग के मुखी के अलावा किसी भी अधिकारी को अथॉरिटी नहीं होगी। मुझे नहीं लगता जिले में कोई ऐसा कर्मचारी होगा। बाकि इस संबंध में जांच भी की जाएगी। अगर कोई भी अधिकारी जिम्मेदार पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कुलवंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी