खाताधारक यूनियन ने पुलिस पर लगाया जांच में उलझाने का आरोप

प्रतिनिधियों ने चेयरमैन गुरभेज सिंह की अगुआई में एसएसपी डॉ. नानक सिंह को मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:11 AM (IST)
खाताधारक यूनियन ने पुलिस पर लगाया जांच में उलझाने का आरोप
खाताधारक यूनियन ने पुलिस पर लगाया जांच में उलझाने का आरोप

जासं, बठिडा : पिछले चार साल से चिटफंड कंपनियों की धक्केशाही के खिलाफ आंदोलन कर रही संस्था इंसाफ की लहर खातेदार यूनियन के प्रतिनिधियों ने चेयरमैन गुरभेज सिंह की अगुआई में एसएसपी डॉ. नानक सिंह को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने चिटफंड कंपनियों के खिलाफ दी शिकायतों का जल्द निपटारा करने व लोगों को इंसाफ दिलाने की मांग की है।

यूनियन चेयरमैन गुरभेज सिंह ने कहा कि पिछले तीन साल में जिला पुलिस के पास चार प्रमुख शिकायते दर्ज करवाई गई थी। इसमें लोगों के साथ चिटफंड कंपनियों ने करोड़ों रुपये की ठगी की थी व पैसे लेकर कंपनियां फरार हो गई। इसमें सर्वएग्रो इंडिया लिमिटेड के खिलाफ 12 अक्तूबर 2019 को थाना कैंट में, जिनीअल हाईटैक एग्रो इंडिया के खिलाफ 24 सितंबर 2019 को थाना तलवंडी साबों में, मार्डन वीजन एग्रो इंडिया के खिलाफ तलवंडी साबों व कैमइंफ्रा डवेलपर के खिलाफ 17 दिसंबर 2019 को केस दर्ज करवाया गया था। इन तमाम मामलों में पुलिस ने आरोपित कंपनी व प्रबंधकों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उन्हें आज तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने लोगों को इंसाफ नहीं दिया तो वह परिवार को साथ लेकर सड़कों में उतरेंगे व विरोध प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी