मास्क लगाने के लिए बोला तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी से की गाली गलौच

ट्रैफिक पुलिस के साथ रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 04:46 PM (IST)
मास्क लगाने के लिए बोला तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी से की गाली गलौच
मास्क लगाने के लिए बोला तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी से की गाली गलौच

जासं, बठिडा : पुराने बस स्टैंड में कोविड के चलते लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने व बिना मास्क पहनकर घूमने वालों के चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस के साथ रविवार सुबह एक व्यक्ति ने अभद्र व्यवहार किया। वहीं पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच कर जमकर हंगामा किया। इसमें पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी गुरमेल सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उसकी ड्यूटी पुराने बस स्टैंड पर थी। इस दौरान वह दूसरे ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी बलजीत सिंह, गुरजंट सिंह के साथ आवागमन करने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रहे थे। वहीं सरकार की हिदायतों के अनुसार बिना मास्क पहले लोगों के चालान काटे जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति साइकिल में सवार होकर आया, जिसने मुंह में मास्क नहीं पहना था। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने बिना मास्क घूम रहे रमेश कुमार निवासी कमला नेहरू कॉलोनी को रोका तो उसने मास्क पहनने से मनाकर दिया और इसी तरह घूमने की जिद्द करने लगा। पुलिस ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो उसने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। इसमें आसपास के लोगों ने भी उसे समझाया पर वह नहीं माना व वहां से मौका पाकर भाग गया। इसमें पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ डीसी बठिडा व सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की उल्लंघना करने व महामारी बन चुके कोरोना को रोकने के लिए बने नियमों की पालना ना कर कोविड को फैलाने की कोशिश के तहत केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी