पशु से टकराकर एक व्यक्ति की मौत

गांव कटार सिंह वाला के पास बाइक के आगे बेसहारा पशु आने से घायल हुए एक व्यक्ति की बीते दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:14 AM (IST)
पशु से टकराकर एक व्यक्ति की मौत
पशु से टकराकर एक व्यक्ति की मौत

जासं, बठिडा : गांव कटार सिंह वाला के पास बाइक के आगे बेसहारा पशु आने से घायल हुए एक व्यक्ति की बीते दिनों इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि 17 अक्टूबर की सुबह गुरबचन सिंह (47) पुत्र पूर्ण सिंह वासी गांव कोटशमीर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बीमार एक साथी को दवा दिलाने के लिए बठिडा शहर की तरफ आ रहे थे। जब वह गांव कटार सिंह वाला के समीप पहुंचे, तो उनके मोटरसाइकिल के आगे अचानक एक बेसहारा पशु आ गया, जिसके कारण उनके मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। वह गिरकर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गुरबचन सिंह की हालत काफी गंभीर होने के चलते उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी 19 अक्टूबर को मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी