रेलवे डिग्गी में डूबी आठ साल की बच्ची

By Edited By: Publish:Wed, 19 Dec 2012 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2012 08:04 PM (IST)
रेलवे डिग्गी में डूबी आठ साल की बच्ची

प्रतिनिधि, बठिंडा : स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही एक आठ वर्षीय बच्ची की रेलवे कालोनी स्थित पानी की डिग्गी मे डूबने से मौत हो गई। बच्ची के शव को सहारा जनसेवा के कार्यकर्ताओं ने डिग्गी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं अपनी बेटी की लाश को देखकर मां को गहरा सदमा पहुंचा है। जिसके चलते वह बेहोश भी हो गई। उसे भी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हंसनगर निवासी राजा राम की आठ वर्षीय बेटी रिंकी सरकारी प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा है। बुधवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने दस वर्षीय भाई के साथ पैदल घर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में पड़ती रेलवे की पानी की डिग्गी के समीप बच्चों को खेलता देख रिंकी भी उनके साथ खेलने लगी। खेलते-खेलते उसकी चप्पल पानी में गिर गई। उसे निकालने के लिए रिंकी डिग्गी के सीढि़यों के सहारे नीचे उतर गई। इसी बीच अचानक उसका पांव फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरी। डिग्गी के पास खड़े बच्चों ने शोर मचाया और रिंकी के गिरने की सूचना आसपास से गुजर रहे लोगों को दी। लोगों ने पूरी घटना की सूचना समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा व थाना कनाल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर संस्था के आठ सदस्यों की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और पानी की डिग्गी में उतरकर बच्ची को बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। थाना कनाल पुलिस ने घटना का जायजा लेने के बाद कानूनी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रख दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी