चिटफंड कंपनी में पैसे लगवाकर 11 गुणा करने का झांसा देकर ठगे 2.50 लाख

पैसे लगवाकर उसे कुछ समय बाद 11 गुणा ज्यादा करने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपये की ठगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 10 Aug 2019 06:27 PM (IST)
चिटफंड कंपनी में पैसे लगवाकर 11 गुणा करने का झांसा देकर ठगे 2.50 लाख
चिटफंड कंपनी में पैसे लगवाकर 11 गुणा करने का झांसा देकर ठगे 2.50 लाख

जासं, बठिडा : बाबा फरीद नगर निवासी ने बरनाला जिले के गांव सेखा निवासी को रूस की एक चिटफंड कंपनी में पैसे लगवाकर उसे कुछ समय बाद 11 गुणा ज्यादा करने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत की पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर प्रकाश चंद निवासी गांव सेखा जिला बरनाला ने बताया कि वह आरोपित गुरदीप सिंह वासी बाबा फरीद नगर बठिडा को जानता था। करीब एक साल पहले आरोपित उसके घर पर आया और उसे बताया कि रूस की एक कंपनी है, जोकि पैसे लगाने पर कुछ समय बाद ही 11 गुणा ज्यादा कर वापस करती है। उसे विश्वास दिलाने के लिए उसे कंपनी के अधिकारियों से मिलने के लिए उसे दिल्ली के एक होटल में भी ले गया। इसके बाद कुछ आरोपित जनवरी 2017 में उसे बठिडा के रोजगार्डन में बुलाकर उसे 23 हजार रुपये नकद, 1.1 लाख रुपये का चेक और बाकी की रकम आरोपित के बैंक खाते में जमा करवा दी। कुल उसने आरोपित को 2.50 लाख रुपये कंपनी में लगाने के लिए दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद जब उसने आरोपित से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगा और कहने लगा कि कंपनी से पैसे आते ही उसे वापस कर देगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद उसने पैसे नहीं वापस किए, जबकि उसने एक लाख रुपये उधार, एक लाख रुपये गहने पर लोन और 50 हजार रुपये जमा किए पैसे आरोपित को दिए थे, जोकि उसने उसे ठग लिए है। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी