रोजगार मेले में 18 विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन

महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रोजगार मेला लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 07:24 PM (IST)
रोजगार मेले में 18 विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन
रोजगार मेले में 18 विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन

संस, बठिडा : महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रोजगार मेला लगाया गया। मेला एमबीए,एमसीए, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, एमकॉम के आखरी वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान एमबीए, एमकॉम व बीबीए के दस और एमसीए व बीसीए के आठ विद्यार्थियों के विभिन्न कंपनियों के लिए चुना गया। इस दौरान पीआईटी नंदगढ़ के डायरेक्टर डॉ बलविदर सिंह सिद्धू ने कहा कि नौकरी मेला गांव क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आईटी उद्योग व बैकिग सेक्टर में प्रवेश का सुनहरी मौका है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं की कंपनियो द्वारा चुने जाने का सही प्लेटफार्म है। इस मौके पर डॉ वीरपाल कौर, डॉ. प्रीतपाल सिंह भुल्लर, यादविदर सिंह, निशा गुप्ता व मनप्रीत सिंह धालीवाल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी