आदेश अस्पताल में हृदय रोगी का दुर्लभ सफल ऑपरेशन

ब¨ठडा, वि : मालवा क्षेत्र के अग्रणी आदेश अस्पताल में एक 60 वर्षीय हृदय रोगी का दुर्लभ सफल ऑपरेशन कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 05:45 PM (IST)
आदेश अस्पताल में हृदय रोगी का दुर्लभ सफल ऑपरेशन
आदेश अस्पताल में हृदय रोगी का दुर्लभ सफल ऑपरेशन

ब¨ठडा, वि : मालवा क्षेत्र के अग्रणी आदेश अस्पताल में एक 60 वर्षीय हृदय रोगी का दुर्लभ सफल ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन डॉ. सौरभ गुप्ता न्यूरोलॉजिस्ट तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस हृदय रोगी के पहले दिल में स्टंट पढ़ चुके थे। मरीज का जन्मजात दाहिना गुर्दा अपने स्थान पर ना होकर नीचे पेशाब की थैली के पास था (एक्टोपिक किडनी) तथा उसमें 3 सेंटीमीटर की पथरी बन गई थी। मरीज का दाहिना वृष्ण (गोली ) अंडकोष में न होकर पेट में था। यह मरीज 5 साल से पेट दर्द से परेशान था असामान्य शरीरिक बनावट तथा हृदय रोगी दोनों के कारण यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था। डॉक्टर सौरभ गुप्ता द्वारा दूरबीन लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन संपूर्ण किया गया तथा अब मरीज दर्द तथा स्वस्थ है। डॉ गुरप्रीत गिल (एमएस एडमिन) आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने बताया कि इस मरीज को चंडीगढ़ अथवा दिल्ली के लिए रेफर किया गया था। परंतु डॉ. सौरभ गुप्ता व उनकी टीम द्वारा इस सफलतापूर्वक ब¨ठडा में ही ऑपरेशन किया गया। आदेश अस्पताल इलाका निवासियों को सभी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं देने के लिए हमेशा वचनबद्ध है।

chat bot
आपका साथी