ख्याति, अवनीत, पुलकिता व प्रभनूर ने बनाई बेस्ट इनोवेटिव डिश

जासं, ब¨ठडा: आदेश इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड रिसर्च में सालाना समागम अरीधमियां-2017 का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST)
ख्याति, अवनीत, पुलकिता व प्रभनूर ने बनाई बेस्ट इनोवेटिव डिश
ख्याति, अवनीत, पुलकिता व प्रभनूर ने बनाई बेस्ट इनोवेटिव डिश

जासं, ब¨ठडा: आदेश इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज एंड रिसर्च में सालाना समागम अरीधमियां-2017 का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों की ओर से आर्म पे¨टग, मटका डेकोर, पैब्बल आर्ट, रंगोली, डीजाइन व कास्टयूम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इनके अलावा ऑनलाइन गे¨मग,शो कास्ट यूअर पास्ट, सरप्राइज मी स्टेट फूड कार्निवल आदि का आयोजन भी किया। आदेश युनिवर्सिटी के चांस्लर डॉ. जीपीआई ¨सह व ¨प्रसिपल डॉ. हरकिरण कौर नेहवा में गब्बारे उड़ा कर समागम की शुरुआत की। एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. गुरप्रीत ¨सह गिल, प्रभजोत कौर, कर्नल जगदेव ¨सह, डॉ.राजीव महाजन ने भी इस मौके पर विशेष तौर पर शिरकत की।

मटका सजाने के मुकाबले में पहला इनाम सुविधा,किरणमई, कीर्ति व लवप्रीत ने प्राप्त किया। आर्म पे¨टग मुकाबले में गुरमेहर व जसकीरत ने पहला स्थान प्राप्त किया। डिजाइ¨नग व कास्टयूम में सागरिका व टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। पैब्बल आर्ट में ममता व परिनाज ने पहला स्थान प्राप्त किया। रंगोली में पहला स्थान वरुनिमा व प्राचि ने प्राप्त किया।

बेस्ट इनोवेटिव डिश ख्याति, अवनीत, पुलकिता व प्रभनूर की ओर से तैयार की गई। सरप्राइज मी में निकिता व अमन विजेता रहीं। अंत में डॉ. हरकिरण कौर ने छात्रों की ओर से दिखाई गई पहलकदमी की सराहना की। उन्होंने समागम के आयोजक डॉ.संदीप कौर,डॉ. गेसू ¨सगला व डॉ. मनदीप कौर को बेहतरीन समागम का आयोजन कराने के लिए मुबारकवाद दी।

chat bot
आपका साथी