ड्रग्ज इंस्पेक्टर की लापवरवाही से केमिस्टों को किया परेशान: अग्रवाल

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा: पंजाब की जनता विशेष कर व्यापारी वर्ग ने पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह के नेतृत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 01:00 AM (IST)
ड्रग्ज इंस्पेक्टर की लापवरवाही से केमिस्टों को किया परेशान: अग्रवाल
ड्रग्ज इंस्पेक्टर की लापवरवाही से केमिस्टों को किया परेशान: अग्रवाल

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा: पंजाब की जनता विशेष कर व्यापारी वर्ग ने पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाई। मुख्यमंत्री बनते ही कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह ने अपने वादे अनुसार पंजाब को नशा मुक्त करने के लिये अभियान चलाया। इसके तहत जिला ब¨ठडा में ड्रग इंस्पेक्टर की लापरवाही के कारण कुछ मेडिकल स्टोर मालिकों को बिना वजह परेशान किया गया जबकि ड्रग इंस्पैक्टर को यह पता होना चाहिए कि कौन नशा बेचता हैं। यह बात पीपीसीसी के डेलीगेट व सचिव केवल कृष्ण अग्रवाल व तरसेम कुमार ठेकेदार ने एक बैठक दौरान कही। बैठक में सीनियर कांग्रेसी नेता सुरिन्द्र गुप्ता, आढ़तिया एसोसियेशन के प्रधान सतीश बब्बू, महिन्द्र नरूला, सोम प्रकाश तथा अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। केके अग्रवाल ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को साथ लेकर मेडिकल स्टोर मालिकों में दहशत फैलाने का प्रयास किया जबकि केमिस्ट एसोसिएशन स्वयं यह भरोसा दिला रहे हैं कि जो कोई दुकानदार नशा बेचेगा या बेचता हुया पकड़ा जाएगा वह उसका साथ नहीं देंगे। अग्रवाल ने यह भी कहा कि कोई कांगेसी नेता भी ऐसे व्यक्ति या दुकानदार की मदद नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहाकि पंजाब कांग्रेस का प्रत्येक नेता व वर्कर कैप्टन अमरेन्द्र ¨सह के इस अभियान में उनके साथ खड़ा हैं।

उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर जो हर माह दुकानों का निरीक्षण करता है उसकी जिम्मेवारी हैं कि वह नशा बेचने वालों पर नजर रखे न कि किसी को वैसे ही परेशान करे। अग्रवाल ने कहा कि वह ब¨ठडा से विधायक वित्त मंत्री मनप्रीत ¨सह बादल के नेतृत्व में ब¨ठडा में नशे के कारोबार को समाप्त करवाएंगे परंतु बिना वजह किसी व्यापारी को परेशान करने नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी