आंगनबाड़ी केंद्र को पंखा भेंट किया

संवाद सहयोगी, बठिंडा : श्री साई सेवा दल ने गुरुकुल रोड गली-3 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 349 में बच्

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 07:03 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्र को पंखा भेंट किया

संवाद सहयोगी, बठिंडा : श्री साई सेवा दल ने गुरुकुल रोड गली-3 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 349 में बच्चों के लिए एक पंखा भेंट किया। दल सचिव गोविंद माहेश्वरी ने बताया कि उनके दोस्त वरिंदर ¨सगला ने उन्हें बताया कि गुरुकुल रोड गली 3 में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र में गरीब घरों के बच्चे पढ़ते हैं। यहां बच्चों के लिए पंखा नहीं है, इस गर्मी में बच्चों का बिना पंखे के बैठना संभव नहीं है। उन्होंने दानी सज्जन मुकेश गर्ग के सहयोग से एक पंखा स्कूल की इंचार्ज शालिनी गुर को दिया। उन्होंने शालिनी से आंगनवाड़ी को मिल रही सरकारी मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर श्री साईं सेवा दल की तरफ से बलविंदर टैगोर एवं वरिंदर ¨सगला ने दानी सज्जन मुकेश गर्ग का धन्यवाद किया गया।

chat bot
आपका साथी