बेवजह पीट कर खंभे से बांध हुए फरार

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा। आपस में झगड़ रहे युवकों ने रास्ते में मोटरसाइकिल पर जा रहे एक राहगीर को

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 08:53 PM (IST)
बेवजह पीट कर खंभे से बांध हुए फरार

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा।

आपस में झगड़ रहे युवकों ने रास्ते में मोटरसाइकिल पर जा रहे एक राहगीर को जम कर पीटा और उसे जाते जाते खंभे से बांध गए। पुलिस ने युवकों की पिटाई में घायल हुए युवक की शिकायत पर 17 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तलवंडी साबो के रहने वाले सुखजीत ¨सह ने बताया कि वह बीते दिनी रात साढे दस बजे अपने मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त तरसेम और नवजोत को उनके घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में पैंतीस चालीस युवक आपस में लड़ रहे थे। यह देख कर उसने अपने मोटरसाइकिल को पीछे घुमा लिया। इस पर लड़ाई कर रहे तलवंडी साबो के रहने वाले दीपक,गुरतेज, दरसी, बीरबल, प्रेम व अन्य बारह युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद युवकों ने उसके मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए उसे खंभे से बांध कर वहां से फरार हो गए। सुखजीत ¨सह ने कहा कि युवकों ने उसे बेवजह इतनी बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मिली शिकातय पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक, गुरतेज, दरसी, बीरबल, प्रेम व उनके अन्य 12 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई कृष्ण ¨सह ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आरोपियों के अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।

-----------

chat bot
आपका साथी