श्री पंचमुखी बालाजी में जी स्कूल के बच्चों ने माथा टेका

जासं, ब¨ठडा श्री पंचमुखी बालाजी धाम में स्कूली बच्चों को धर्म के साथ जोडऩे व बेहतर संस्कार देन

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 08:52 PM (IST)
श्री पंचमुखी बालाजी में जी स्कूल के बच्चों ने माथा टेका

जासं, ब¨ठडा

श्री पंचमुखी बालाजी धाम में स्कूली बच्चों को धर्म के साथ जोडऩे व बेहतर संस्कार देने के लिए लाया जा रहा है। •ाी स्कूल माउन्ट लिट्रेला के बच्चे और स्कूल का स्टाफ ने श्री पंचमुखी बालाजी धाम में सुबह के समय माथा टेका और देश में सुख व शांति की कामना की। मंदिर के प्रधान बंटी धुनिके ने स्कूल के ¨प्रसिपल ,स्टाफ और बच्चों का मंदिर में पहुंचने पर स्वागत किया। जी स्कूल के स्टाफ ने कहा की उन्हें इस मंदिर में आकर शांति मिली और इस मंदिर की बनावट की प्रशंसा की। श्री पंचमुखी बालाजी के आगे अरदास की की वे हर महीने इस मंदिर में दर्शन के लिए बुलाए। प्रधान बंटी धुनिके ने बच्चों को धर्म के साथ जोडऩे के लिए और बच्चों को मंदिर में लाने के लिए स्कूल की ¨प्रसिपल के इस फैसले की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी