बरगद के नीचे अवैध नशा छुड़ाउ केंद्र का भंडाफोड़, फर्जी डॉक्टर काबू

अवैध क्लीनिक चलाता था फर्जी डॉक्टर संस, बठिंडा पुलिस ने नशा छुड़ाने का दावा करने वाले एक फर्जी ड

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:00 AM (IST)
बरगद के नीचे अवैध नशा छुड़ाउ 
केंद्र का भंडाफोड़, फर्जी डॉक्टर काबू

अवैध क्लीनिक चलाता था फर्जी डॉक्टर

संस, बठिंडा

पुलिस ने नशा छुड़ाने का दावा करने वाले एक फर्जी डॉक्टर को काबू किया है। फर्जी डॉक्टर गांव में एक बरगद के पेड़ के नीचे अपना अवैध क्लीनिक चलाता था। पुलिस को शक है कि जो दवा वह नशा छुड़ाने के नाम पर महंगे दाम पर लोगों को बेचता था उसमें भी वह नशीले पदार्थ मिलाता था। इससे नशेड़ी भी खुश थे, क्योंकि उन्हें दवा के नाम पर नशा मिल जाता था और नशेड़ी के घर वाले यह सोचकर खुश हो जाते थे कि उनका पारिवारिक सदस्य दवा खाकर नशा छोड़ रहा है। इस तरह से डॉक्टर ने दवा के नाम पर नशा बेचकर बरगद के पेड़ के नीचे ही अपना अच्छा खासा कारोबार चला रखा था। आसपास व दूरदराज गांव के लोग भी डॉक्टर के ग्राहक बने थे। इस अवैध धंधे से उक्त फर्जी डॉक्टर मोटी कमाई कर रहा था और आखिर पुलिस के शिकंजे में आ गया।

थाना बा¨लयावाला में तैनात एएसआइ कौर ¨सह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कटड़ा कलां में बरगद के पेड़ के नीचे एक फर्जी डॉक्टर खुद को पढ़ा लिखा डॉक्टर बनाकर भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर नशा छुड़वाने की संदिग्ध दवा बेचने का धंधा करता है। सूचना पर पुलिस ने गांव में बरगद के पेड़ के नीचे दबिश दी और फर्जी डॉक्टर बसंत ¨सह पुत्र गुरदेव ¨सह को काबू किया। मांगने पर वह डॉक्टरी पेशे से संबंधित कोई भी प्रमाणपत्र या मेडिकल क्षेत्र की डिग्री पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर बसंत ¨सह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 15 इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 के तहत व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी