पल्लेदारों ने रैली कर किया विरोध प्रदर्शन

जासं, बठिंडा सरकार की नीतियों के खिलाफ समूह पल्लेदार संघर्ष समिति राज्य खाद्य एजेंसी ने मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 07:31 PM (IST)
पल्लेदारों ने रैली कर किया विरोध प्रदर्शन

जासं, बठिंडा

सरकार की नीतियों के खिलाफ समूह पल्लेदार संघर्ष समिति राज्य खाद्य एजेंसी ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। चिल्ड्रन पार्क में हुई रैली में पल्लेदारों ने उनकी मांगों पर कार्रवाई न होने पर एक अपै्रल से मंडियों में काम बंद करने की चेतावनी दी है। लोडिंग व अनलोडिंग का काम बंद कर बेमियादी हड़ताल करने के प्रति भी सरकार को चेताया गया है।

संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष शिवलाल ने बताया कि मजदूरों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है। अब पल्लेदारों पर सेवाकर लगाने व मंडियों में माल लोडिंग और अन लोडिंग का काम आढ़तियों को दिया जा रहा है। इसका पल्लेदार विरोध करेंगे। चिल्ड्रन पार्क में मजदूरों की सभा हुई, जिसे जिलाध्यक्ष शिवलाल , सचिव विकास यादव, पप्पी सिंह, बलदेव सिंह मौड़, गोगी सिंह रामपुरा, बाबा सिंह रामपुरा, मोती सिंह, गुरमेल सिंह, सीरा सिंह, भोला सिंह, गुरमेल सिंह तलवंडी साबो आदि ने संबोधित किया। संघर्ष समिति ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें लोडिंग अन लोडिंग का काम पल्लेदारों से ही करवाने, खाद्य एजेंसियों व पीएजी गोदामों में काम करने पर सेवा कर न लगाने, खाद्य एजेंसियों में ठेकेदारी प्रथम बंद कर मजदूरों को सीधा भुगतान करने, खाद्य एजेंसियों और पीएपी में काम करने वाले ठेकेदारों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने, खाद्य निगम में काम कर रहे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी अवश्य देने, मंहगाई के अनुपात में मजदूरी बढ़ाने, बारदाने की गांठ का वजन साढ़े तीन क्विंटल से घटाकर एक क्विंटल करने व रेलवे के रैक की भर्ती सुबह 7 से 8 बजे के बीच शुरू करवाने की मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी