चुनावी रंजिश के तीन मामलों में 24 पर केस

जागरण संवाददाता, बठिंडा नगर निगम बठिंडा चुनावों में रविवार को सत्ताधारी शिअद-भाजपा के उम्मीदवारों

By Edited By: Publish:Tue, 24 Feb 2015 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 24 Feb 2015 01:04 AM (IST)
चुनावी रंजिश के तीन मामलों में 24 पर केस

जागरण संवाददाता, बठिंडा

नगर निगम बठिंडा चुनावों में रविवार को सत्ताधारी शिअद-भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन करने की रंजिश को लेकर विरोधी पक्ष के लोगों ने सत्ताधारी पार्टी के कई समर्थकों से मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बठिंडा पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में घायलों के बयानों के आधार पर एक दर्जन अज्ञात लोगों समेत लगभग दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने उक्त तीन मामलों में नामजद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।

थाना थर्मल पुलिस को शिकायत देकर आदर्श नगर निवासी मनीष पांघी ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग 1.45 बजे उसे फोन आया कि स्थानीय गुरु नानक नगर बठिंडा में कुछ लोग मतदान करने के लिए खड़े हैं, जिन्हें लेकर जाने के लिए आपकी गाड़ी की जरूरत है, इसलिए आप भी यहां पर पहुंचें। इस पर वह अपनी कार लेकर वहां पहुंचे। मगर, आरोपी रणदीप सिंह, रमेश अंबा निवासी आदर्श नगर, सुखमंदर सिंह निवासी कोठे सुच्चा सिंह नगर, कुलविंदर सिंह निवासी गुरु नानक नगर, रूपिंदर सिंह, बेअंत सिंह व अजैब सिंह निवासी आदर्श नगर पहले से तेजधार हथियारों से लैंस होकर खड़े थे। इस दौरान उक्त लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उन पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें पीट दिया। इस दौरान उक्त आरोपियों में से किसी ने तेजधार हथियार से उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पांघी ने बताया कि जब उनका दोस्त प्रदीप सिंह जोड़ा बीच बचाव करने आया, तो हमलावरों ने उसे भी पीट डाला। इतना ही नहीं हमलावरों ने एक आटो चालक सुनील का सिर भी फोड़ दिया। पांघी ने बताया कि हमलावर एक आजाद उम्मीदवार के समर्थक थे। हमला रंजिशन उनके द्वारा भाजपा की उम्मीदवार व पूर्व डिप्टी मेयर गुरिंदरपाल कौर मांगट का चुनाव में समर्थन करवाना है। थाना थर्मल पुलिस ने घायल भाजपा समर्थक पांघी के बयानों पर सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

उधर, थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर शिअद महिला विंग की शहरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविंदर कौर के बेटे तरसेम ने बताया कि 21-22 की मध्यरात्रि को वह अपने दोस्त गुरसेवक सिंह के साथ दवा लेने के लिए कार से जा रहा था। इस दौरान आरोपी भूपिंदर सिंह, पवन कुमार, सुरेश कुमार, भरपूर उर्फ हनी व उनके साथ एक दर्जन अज्ञात लोगों ने अपनी गाड़ियों से उनकी कार को स्थानीय बाबा दीप सिंह नगर में घेर लिया। इसके बाद उक्त लोगों ने उसकी और उसके दोस्त से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसकी सोने की चेन गिर गई, जिसे आरोपियों ने उठा लिया। घायल तरसेम ने बताया कि हमलावरों ने उसकी कार को तोड़ते हुए उसके दोस्त गुरसेवक सिंह को हथियार की नोक पर उठाकर अपने साथ एक अन्य कार में जबरन बिठा और कुछ दूरी पर ले जाकर उसकी पिटाई की और मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि हमलावर उनकी विरोधी पार्टी के समर्थक थे। पुलिस ने उक्त मामले में भी हमलावरों पर मामला दर्ज कर लिया है।

इसके अतिरिक्त वार्ड 40 में कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों से हाथापाई करने वाले अकाली नेता हरदीप सिंह उर्फ पप्पू निवासी मुल्तानिया रोड तथा प्रीतपाल ¨सह निवासी बीड़ रोड पर थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

दरअसल, रविवार दोपहर मीडिया को सूचना मिली कि वार्ड 40 के बूथ नं. 140, 141, 142 पर कुछ अकाली वर्करों द्वारा गड़बड़ी की जा रही है, जिसमें पुलिस भी उनका साथ दे रही है। सूचना मिलने पर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से वहा पर पहले मौजूद अकाली वर्कर हरदीप ¨सह पप्पू व प्रीतपाल ¨सह ने मारपीट की और उन्हें मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

chat bot
आपका साथी