तलवंडी साबो ब्लॉक बना विजेता

जागरण संवाददाता, बठिंडा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहमन दीवाना में आयोजित जिला प्राइमरी स्कूल ख

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 02:22 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 02:22 AM (IST)
तलवंडी साबो ब्लॉक बना विजेता

जागरण संवाददाता, बठिंडा

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहमन दीवाना में आयोजित जिला प्राइमरी स्कूल खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन वीरवार को तलवंडी साबो ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन कर ओवरऑल ट्राफी को अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर डीईओ सेकेंडरी डॉ. अमरजीत कौर, एलिमेंटरी शिवपाल गोयल व सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) पवित्रपाल कौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं। मुख्य अतिथि की ओर से विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर शुक्रवार को खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, स्टाफ व प्राइमरी स्कूल बहमन दीवाना में एक दिन ही छुट्टी का एलान किया गया।

-------

प्रतियोगिता के नतीजे

जिम्नास्टिक (लड़के व लड़कियों) में बठिंडा ब्लॉक प्रथम, फुटबाल (लड़के) भगता ब्लॉक प्रथम, कबड्डी सर्कल (लड़के) में भगता ब्लॉक व लड़कियों में तलवंडी साबो प्रथम, कबड्डी नेशनल स्टाइल (लड़के) में बठिंडा ब्लॉक प्रथम तथा खो-खो (लड़कियां) में तलवंडी साबो प्रथम रहा।

---------

बठिंडा ब्लॉक की कबड्डी टीम प्रतियोगिता से बाहर

जिला प्राइमरी स्कूल खेलों का संगत ब्लॉक की ओर से बहिष्कार करने का मामला वीरवार को जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी शिवपाल गोयल के पास पहुंचा। वीरवार को खेल समापन समारोह में पहुंचे डीईओ गोयल ने मामले को सुलझाने के लिए बीपीईओ से बैठक की, जिसमें बठिंडा ब्लाक की कबड्डी लड़कियों की टीम को प्रतियोगिता से बाहर करने का फैसला लिया गया। इसके बाद आरोप लगाने वाली संगत ब्लॉक के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मैदान पर उतरे। जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंटरी शिवपाल गोयल का कहना है कि मुकाबलों के दौरान कुछ मतभेद हो गए थे। इसे सुलझाने के बाद वीरवार को संगत ब्लॉक के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

गौर हो कि जिला प्राइमरी मुकाबलों के दौरान बुधवार को संगत ब्लॉक व बठिंडा ब्लॉक के बीच खेले गए लड़कियों के वर्ग के कबड्डी नेशनल स्टाइल खेल के मुकाबले के दौरान संगत ब्लॉक के खेल इंचार्ज राजवीर सिंह ने बठिंडा ब्लॉक की टीम में छठी व सातवीं कक्षा की ओवरएज खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की शिकायत की थी, लेकिन बीपीईओ कर्मजीत कौर ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। वहीं संगत ब्लॉक व बठिंडा ब्लॉक के लड़कों के वर्ग के एक अन्य कबड्डी मुकाबले में अंपायर की भूमिका निभा रहे बठिंडा ब्लॉक के अध्यापक पर पक्षपात करने का आरोप लगाकर प्रतियोगिता का बहिष्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी