संदिग्ध परिस्थितियों में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत

जासं, बठिंडा जम्मू से राजस्थान अपने घर लौट रहे बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की बीती रविवार शाम को बठि

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 12:59 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में बीएसएफ  के सब इंस्पेक्टर की मौत

जासं, बठिंडा

जम्मू से राजस्थान अपने घर लौट रहे बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की बीती रविवार शाम को बठिंडा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि उन्हें रविवार शाम को सूचना मिली कि जम्मू से बठिंडा पहुंची जम्मूतवी में सवार एक व्यक्ति की अचानक हालत काफी बिगड़ गई है। सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य एंबुलेंस लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। संस्था ने उक्त मामले की तुरंत सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी व रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में संस्था वर्करों ने मृतक के पास से मिले आई कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त संजीव कुमार पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी सालासर जिला चूरू राजस्थान के तौर पर हुई। वह बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर था । वह ऊधमपुर से अपने घर राजस्थान छुट्टी लेकर जा रहा था। संजीव की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी