वित्त मंत्री के बेटे सहित 111 संक्रमित मिले, दो महिलाओं की मौत

जिले में कोरोना बेकाबू होने लगा है। एक अप्रैल से हर रोज दो से तीन कोरोना पाजिटिव मरीज दम तोड़ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 06:45 AM (IST)
वित्त मंत्री के बेटे सहित 111 संक्रमित मिले, दो महिलाओं की मौत
वित्त मंत्री के बेटे सहित 111 संक्रमित मिले, दो महिलाओं की मौत

जासं, बठिडा : जिले में कोरोना बेकाबू होने लगा है। एक अप्रैल से हर रोज दो से तीन कोरोना पाजिटिव मरीज दम तोड़ रहे हैं। पिछले तीन दिन में आठ मरीजों की मौत हो चुकी, जिसमें पांच महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं। कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले ज्यादातर मरीजों की उम्र 65 साल से अधिक है, जबकि 26 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है, जोकि कोरोना के बाद होम आइसोलेट थी। शनिवार तक मृतकों का आंकड़ा 255 पर पहुंचा गया है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को अब तक सबसे ज्यादा 259 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। शनिवार को कुछ राहत मिली और जिले में 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि दो कोरोना पाजिटिव महिला मरीजों की मौत हो गई। संक्रमितों में वित्त मंत्री का बेटा भी शामिल है। इसके साथ 105 मरीज स्वस्थ हुए है। शनिवार को श्री गुरु गोबिद सिंह मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रामपुरा निवासी 72 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला की शनिवार को मौत हो गई। महिला को बीती दो अप्रैल शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव होने के कारण फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था। शनिवार को कोरोना के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी मौत बठिडा के पावर हाउस रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल गुरुसर जोद्दा तहसील मलोट जिला मुक्तसर निवासी 58 वर्षीय महिला की हुई है। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम शव को रामपुरा शमशान भूमि में लाए। जहां अंतिम संस्कार किया गया।

जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 11775 हैं। इनमें से 10380 स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1142 हो गई है, जिसमें 284 मरीज अनट्रेस हैं। यह लोग संक्रमित होने के बावजूद खुलेआम घूमकर कोरोना संक्रमण को और बढ़ा रहे हैं। 1 अप्रैल को 170, तो दो अप्रैल 259 नए मरीज मिले थे, जबकि तीन दिनों में ही 482 मरीज मिलने से सेहत विभाग के अधिकारी भी चितित हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिग और ट्रेसिग दोनों बढ़ाई गई हैं। अब तक जिले में 17 लाख 7167 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 11,721 हो गई है जबकि 1194 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी