बारिश से बड़ी ठंडी, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

राज्यभर में नववर्ष की शुरूआत से मौसम का बदलता मिजाज लोगों को फिर से कड़ी ठंड का एहसास करवा रहा है व प्रतिदिन सर्दी अपना कहर बरसा रही है। गौर हो कि मौसम विभाग द्वारा दिए अनुमान के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज ने सोमवार से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद देर शाम शुरू हुई बारिश व ओलावृष्टि से पारा दिन के समय 3 डिग्री व रात का 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है व जिला बरनाला में मंगलवार को अधिकतम 16 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग अनुसार पूरा सप्ताह बादर छाए रहेंगे व हलकी बूंदाबांदी व शीत चर्द हवाएं चलती रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 06:17 PM (IST)
बारिश से बड़ी ठंडी, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक
बारिश से बड़ी ठंडी, किसानों के चेहरों पर लौटी रौनक

संवाद सहयोगी, बरनाला : राज्य भर में मौसम के बदले मिजाज ने दुबारा ठंड बढ़ने का एहसास करवा दिया है। मौसम विभाग द्वारा दिए पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार सुबह से शुरू हुई बूंदाबांदी के बाद देर शाम शुरू हुई बारिश व ओलावृष्टि से पारा दिन के समय 3 डिग्री व रात का 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है। जिला बरनाला में मंगलवार को अधिकतम 16 डिग्री व न्यूनतम 7 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग अनुसार पूरा सप्ताह बादर छाए रहेंगे व हलकी बूंदाबांदी व ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। लोहड़ी के आब आज बाजारों में गर्म कपड़ों व खाद्य वस्तुओं के अधिक खरीदार देखे गए। जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले खिले देखे गए।

सुबह हो रही बारिश व बढ़ी ठंड की वजह से आज स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी काफी कम देखी गई, अधिकतर स्कूलों में 20 फीसद तक बच्चे कम आए।

इस बारे में कृषि अफसर जस¨वदर बराड़ ने कहा कि विगत तीन वर्षों की तुलना करें तो इस सीजन में बारिश का ग्राफ काफी कम है, इस सीजन में अभी तक मात्र 11 एमएम बारिश हुई है। जबकि 2018 इस सीजन में 21 एमएम व 2017 मे इस सीजन में 20 एमएम बारिश हुई थी। सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप कुमार ¨सगला व अश्वनी कुमार ने बताया कि सर्दी के कारण सब्जियों व फलों का भाव मिला जुला दिख रहा हैं व मंडी में प्रतिदिन भारी मात्रा में फल सब्जी आ रही हैं। उन्होंने बताया कि सर्दी के चलते सब्जियों के रेट कुछ के कम, तो कुछ के बढ़ गए हैं।

chat bot
आपका साथी