दिल्ली रोष धरने में हजारों किसान-मजदूर व आगणवाड़ी वर्कर होंगे शामिल

संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला : आल इंडिया किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन (सीटू), आगणवाड़ी यूनि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 05:57 PM (IST)
दिल्ली रोष धरने में हजारों किसान-मजदूर व आगणवाड़ी वर्कर होंगे शामिल
दिल्ली रोष धरने में हजारों किसान-मजदूर व आगणवाड़ी वर्कर होंगे शामिल

संवाद सूत्र महलकलां, बरनाला :

आल इंडिया किसान सभा, खेत मजदूर यूनियन (सीटू), आगणवाड़ी यूनियन द्वारा सांझे तौर पर 5 सितंबर को किसानों, मजदूरों, आंगणवाड़ी वर्करों की मांगों की प्राप्ती के लिए दिल्ली पार्लियामेंट हाऊस के समक्ष दिए जा रहे रोष धरने में जिला बरनाला में से हजारों किसान मजदूर व आंगणबाड़ी वर्कर शामिल करेंगे। यह बात सीपीएम के सीनियर नेता व पूर्व विधायक कामरेड चन्द ¨सह चोपड़ा ने महल कलां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांझी की। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर के दिल्ली पार्लियामेंट के घेराव को लेकर जिला बरनाला के गांव में किसानों-मजदूरों व आंगणवाड़ी वर्करों के साथ मी¨टग करके तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घेराव को लेकर लोगों को लामबंद किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी