कालेके मेंअनुसूचित वर्ग से धक्केशाही नहीं बर्दाश्त: खुड्डी

एक तरफ प्रदेश सरकार अनुसूचित वर्ग को 5-5 मरले के प्लाट देने की बातें कर रही है तो दूसरी तरफ अफसरशाही 25-30 वर्ष से मकान बनाकर रह रहे अनुसूचित वर्ग को बर्बाद कर रही है। लोकजन शक्ति पार्टी के अल्पसंख्यकं सेल के प्रदेश प्रधान अजमेर ¨सह खुड्डी सहित गांव कालेके के पीड़ित परिवारों की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गांव कालेके में बड़े-बड़े गड्ढे भरकर घर बनाएं, जिनमें विगत 30 वर्ष से रह रहे हैं, परन्तु अब कांग्रेस के सरपंच के कहने पर प्रशासन ने धनौला पुलिस को यह जगह खाली करवाने की हिदायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 07:35 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 07:35 PM (IST)
कालेके मेंअनुसूचित वर्ग से धक्केशाही नहीं बर्दाश्त: खुड्डी
कालेके मेंअनुसूचित वर्ग से धक्केशाही नहीं बर्दाश्त: खुड्डी

संवाद सहयोगी, बरनाला : एक तरफ प्रदेश सरकार अनुसूचित वर्ग को 5-5 मरले के प्लाट देने की बातें कर रही है तो दूसरी तरफ अफसरशाही 25-30 वर्ष से मकान बनाकर रह रहे अनुसूचित वर्ग को बर्बाद कर रही है। लोकजन शक्ति पार्टी के अल्पसंख्यकं सेल के प्रदेश प्रधान अजमेर ¨सह खुड्डी सहित गांव कालेके के पीड़ित परिवारों की महिलाओं ने बताया कि उन्होंने गांव कालेके में बड़े-बड़े गड्ढे भरकर घर बनाएं, जिनमें विगत 30 वर्ष से रह रहे हैं, परन्तु अब कांग्रेस के सरपंच के कहने पर प्रशासन ने धनौला पुलिस को यह जगह खाली करवाने की हिदायत की है। खुड्डी ने कहा कि यह सरासर धक्केशाही है व इसके खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अफसरशाही ने गांव कालेके में अनुसूचित वर्ग को घरों से उजाड़ने की कोशिश की, तो इसका विरोध किया जाएगा। इस संबंधी डीसी बरनाला धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि इस मामले की पड़ताल उच्च अधिकारियों से करवाई जाएगी व अनुसूचित वर्ग के किसी परिवार से धक्केशाही नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी